भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद ऐथलीट आयोग ने कहा कि अब भारतीय महिला ऐथलीट किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट के उद्घाटन समारोह में साड़ी की जगह ब्लेजर और ट्राउजर्स पहनेंगी। संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आईओए ऐथलीट आयोग के चेयरमैन मालव श्रौफ ने बताया कि आईओए ने हितधारकों और ऐथलीट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भारतीय महिला ऐथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट उद्घाटन समारोह के परिधान को बदलने का फैसला किया। इसके तहत अब महिला ऐथलीटों को साड़ी और ब्लेजर के बजाए ब्लेजर और ट्राउजर्स में देखा जाएगा।
आईओए के फैसले के बाद तय है कि अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीट महिला ऐथलीट इस नए परिधान में नजर आएंगी। आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि ऐथलीटों के लिए यह परिधान अधिक सहज और सही है। इस फैसले के लिए ऐथलीट आयोग ने आईओए का शुक्रिया अदा किया है।
Previous articleअब निर्देशन में हाथ आजमाएंगी ओलिविया वाइल्ड
Next articleकमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम