(नई दिल्ली)
एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक और करारा झटका लगा है। अब सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक छह मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। डि कॉक सीरीज से बाहर होने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी हैं। इससे पहले मेजबान स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन, बल्लेबाज एबी डि विलियर्स एकदिवसीय और नियमित कप्तान फैफ डु प्लेसिस बाहर हो गये थे।
इसी कारण दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी बेबस नजर आई थी।अब डि कॉक के बाहर होने से बाकी चार मैचों के लिए टीम का मनोबल कम होगा। इससे भारतीय टीम को हावी होने का भी अवसर मिलेगा। दक्षिण अफ्रीकी मैनेजर डा. मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि दूसरे एकदिवसीय के दौरान क्विंटन के बाएं हाथ की कलाई में बहुत ही गहरी चोट आयी है। इससे उबरने में उन्हें 2-4 हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में डि कोक सक्रिय क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण वह सीरीज के चार एकदिवसीय और संभवत टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।
Previous articleसानिया को फ्रेंच ओपन में वापसी का भरोसा
Next articleस्काटलैंड रवाना हुए गोलकीपर धीरज