भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर अंतिम वनडे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 5-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे शार्दूल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को आउट किया। शार्दूल ने दोनों सलामी बल्लेबाजों, एडिन मार्करम और हाशिम अमला को अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को 46.5 ओवरों में 204 रनों पर ही ऑल आउट करने में कामयाब रही। महज 205 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान कोहली ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इसके बाद क्रिकेट के दिग्गज लगातार टीम के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी टीम के शानदार खेल को सराहा है। उन्होंने टीम की आलोचनाएं करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, हो गई तसल्ली। सुनील शेट्टी ने यह ट्वीट उन लोगों के लिए किया, जो टीवी या सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों पर सवाल उठा रहे थे। कोई खिलाड़ी किसी मैच में परफॉर्म नहीं कर पाता, तो उसकी आलोचना यहां आम बात है। चौथे मैच में मिली हार के बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के खेलने के तरीकों पर सवाल खड़ा किया गया था, लेकिन लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने उन्हें करार जवाब देने का काम किया है। अंतिम मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट महज 19 रनों पर खो दिया था। अगर विराट जल्दी आउट हो जाते तो टीम मुश्किल में फंस जाती, क्योंकि टीम के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
Previous articleकोहली की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं – रवि शास्त्री
Next articleपीएनबी घोटाले से थमी शेयर बाजार की बढ़त