(नई दिल्ली)
राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग खुद को पुलिस से सुरक्षित महसूस नहीं करते है। जिस तरह दिल्ली से दबंगों द्वारा एक बुजुर्ग महिला की पिटाई करने की खबर आई है, वह पुलिस के लिए शर्मसार करने वाली है। दबंग जब बुजुर्ग महिला की पिटाई कर रहे थे, उस समय वहीं मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने बुजुर्ग महिला को पिटता देखते रहे। पुलिस का रवैया देख अब बुजुर्ग महिला की मदद के लिए दिल्ली महिला आयोग आगे आया है। हालांकि अभी महिला आयोग से आई टीम ने मीडिया के आगे मामले की जांच के बारे में नहीं बताया, लेकिन जल्द ही महिला को न्याय दिलाने की बात कही है। इलाके के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में खेत में काम कर रहीं एक ८० वर्षीय बुजुर्ग महिला कृपाली की इलाके के कुछ दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस को जब वहां मौजूद एक युवक ने मोबाइल से बनाई गई वीडियो दिखाई तो दबंग ने पुलिस के सामने ही युवक की भी पिटाई कर डाली। अब घायल बुजुर्ग महिला दिल्ली पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। लेकिन पुलिस है कि मामले को टालती हुई दिख रही है। ऐसे में महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला की मदद का वायदा किया है। ८०वर्षीय बुजुर्ग विधवा को क्या पता था कि उसे देश की राजधानी में न्याय के लिए जख्मी हालत में थाने के चक्कर काटने पड़ेंगे। दरहसल बीते ४ फरवरी को जब यह महिला डेरा गांव स्थित अपने खेत में पहुंची तो वहां पर कुछ दबंगों ने इस बुजुर्ग महिला कृपाली देवी की जमकर पिटाई कर डाली। पीड़िता के पोते ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस के सामने एक युवक ने जब दबंगों का वीडियो बनाना चाहा तो दबंगों ने उसके साथ भी मारपीट की। फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस के रवैये के चलते बुजुर्ग महिला का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। क्योंकि उन्हें डर है कि पुलिस के सामने ही मारपीट करने वाले दबंग और परेशान कर सकते हैं। वहीं दिल्ली महिला आयोग ने इस पूरे मामले को खासी गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष न्याय की मांग की है।
Previous articleरेलवे पर कोहरे का कहर २० लेट, १६ ट्रेनें रद्द 
Next articleमुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से की दिल की बात गरीबों को उनके पसीने की कीमत मिलनी चाहिए