पुराने फोन को एक सिक्यॉरिटी कैमरे के रूप में करें यूज

नई दिल्ली । क्या पुराने फोन की री-सेल वैल्यू कम होने के कारण बेचने का मन नहीं कर रहा अथवा अपना पहला फोन होने के कारण बेचना नहीं चाहते तो कोई बात नहीं है। आप अपने पुराने फोन को घर की निगरानी के काम पर लगा सकते हैं। आजकल घर की सेफ्टी के लिए सिक्यॉरिटी कैमरा बहुत जरूरी हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने और मेंटनेंस महंगा होने के कारण को जल्दी से कोई खरीदना नहीं चाहता है।

आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह से आप अपने पुराने फोन को एक सिक्यॉरिटी कैमरे के रूप में यूज कर सकते हैं। अपने पुराने फोन में कोई सेक्यरिटी कैमरा ऐप इंस्टॉल करें। गूगल प्ले स्टॉर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और खुद को रजिस्टर कर लें। ऐप में रजिस्टर करने के बाद घर में एक ऐसी जगह चुनें जहां से आपके फोन का कैमरा ज्यादा से ज्यादा जगह कवर कर सके। अधिकतर लोग फोन को उस कमरे में लगाते हैं जहां पर कीमती चीजें रखी हों। फोन को तय की जगह पर सेट करने के लिए आपको एक ट्राइपोड की जरूरत होगी। फोन को ट्राइपोड पर रखकर सेट कर दें।

Previous articleअब रेलवे वेटिंग रूम भी प्राइवेट रेस्तरां जैसी होगी
Next articleफेसबुक ने लगाया हथियारों के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध