प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी का नाम मक्कल नीधि मय्यम रखा गया है। इसका अर्थ होता है लोक न्याय पार्टी। उनकी पार्टी की आधिकारिक घोषणा के समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के प्रभारी सोमनाथ भारती भी मौजूद थे।
62 वर्षीय हासन ने कहा कि जब मैं पार्टी के नाम का ऐलान करूंगा तो जोर से आवाज आनी चाहिए। यह लोगों की पार्टी है। मैं इस पार्टी का नेता नही हूं। यह सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि यह लंबे समय का लक्ष्य है। पार्टी के ऐलान के वक्त हासन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के लिए एक उदाहरण होना चाहिए और मैं आपको भाषण देने के बजाय आपके सुझाव की अपेक्षा रखता हूं। हमारा मार्गदर्शन करें ताकि हम आपकी सेवा कर सके। इससे पहले वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर का दौरा किया। वे पूर्व राष्ट्रपति को अपना आदर्श मानते हैं।
Previous articleअब ओलिंपिक उद्घाटन में साड़ी की जगह ब्लेजर और ट्राउजर्स पहनेंगी भारतीय ऐथलीट आईओए ने जारी किए निर्देश
Next articleमोदी सरकार ने ‘पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम’ की स्थापना