नौ तपे
लगातार बढ़ती गर्मी का कहर, कल के बाद हो सकती है राहत

नौ तपे के चौथे दिन भी राजधानी समेत पुरे प्रदेश में आसमान से आफत की आग बरसती रहीं।

लगातार नौ तपे के चौथे दिन भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जहां राजधानी भोपाल का तापमान 44.8 डिग्री पर पहुंच गया वहीं खजुराहो में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खजुराहो में पारा 48 डिग्री जे पार चला गया। मौसम विभाग की माने तो खजुराहो में तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया। जोकि देश में कही पर भी सबसे ज़्यदा तापमान रहा। इसके बाद श्रीगंगानगर शहर में पारा 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतना ही नहीं भिंड, नीमच व दमोह का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस और नौगांव का 46.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग की मानें तो बढ़ती गर्मी का कारण हैं राजस्थान से आ रही गर्म हवा। लगातार चल रहीं गर्म हवाओं से राजधानी सहित पुरे प्रदेश में गर्मी का कहर बना हुआ हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।इसके साथ ही अगले एक दो दिन में हवा का रूख पूर्वी होने के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है।

कहा रहीं कितनी गर्मी

खजुराहो – 48.6

भिंड – 47.0

नीमच – 47.0

दमोह – 47.0

नौगांव – 46.9

शिवपुरी- 46.8

बड़वानी – 46.8

श्योपुरकलां – 46.4

देवास – 46.1

दतिया -46.6

शाजापुर – 46.0

मुरैना- 46

गुना 45.8

रीवा – 45.5

खरगोन 45.5

ग्वालियर 45.4

सागर 45.4

जबलपुर 45.3

Previous articleआईपीएल के बाद टीम इंडिया ने कसली कमर
Next articleदो नाबालिगों का सहारा लेकर करता था चोरी, हुआ गिरफ्तार