‘ब्लैक पैंथर’ की अभिनेत्री ल्युपिटा न्योंगो ने लड़कियों को स्कूल में मेकअप की अनुमति देने के लिए आवाज उठाई थी।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ऑस्कर विजेता अभिनेत्री (35) ने एक ऐसे स्कूल से पढ़ाई की थी जो पहले केवल लड़कों का स्कूल था और जिसमें अंतिम दो वर्षो में छात्राओं को दाखिला दिया जाता था। वह स्कूल के पुराने नियमों को देखकर हैरान रह गईं, जहां लड़कियों को कक्षा में मेकअप करके आने की अनुमति नहीं थी।
ल्युपिटा न्योंगो ने इस बात की परवाह नहीं की कि वह खुद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाईं, लेकिन वह चाहती थीं कि उनकी साथी छात्राएं अगर मेकअप करना चाहती हैं तो उन्हें मेकअप करने दिया जाना चाहिए।
ल्युपिटा ने इनस्टाइल मैगजीन से कहा, “मैंने हाई स्कूल की पढ़ाई ऐसे स्कूल से की, जो केवल लड़कों का स्कूल था और उस स्कूल की अंतिम दो कक्षाओं में ही लड़कियां दाखिला ले सकती थीं। उस स्कूल में 700 लड़के और कुछ ही लड़कियां थीं। एक समय वहां ऐसा नियम था कि लड़कियों को स्कूल में मेकअप करके आने की इजाजत नहीं थी। मैं इस बात से नाराज थी कि कम लड़कियां होने के कारण उनके अधिकारों को दबाया जा रहा था।”
अभिनेत्री ने कहा कि वह इस बात से इतनी नाराज थीं, कि उन्होंने इसके लिए एक याचिका शुरू कर दी थी।

आईएएनएस

Previous articleहरे निशान में खुले शेयर बाजार
Next articleसोनाक्षी सिन्हा का नया अवतार, लोगों के लुभा रहा हैं दिल