नयी दिल्ली 19 अप्रैल देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का समग्र शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4.58 प्रतिशत बढ़कर 6,925 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में उसने 6,622 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने प्रति शेयर एक बोनस शेयर और 29 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की भी घोषणा की है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने वित्तीय परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा “सभी क्षेत्रों से आयी अच्छी डिजिटल माँग और ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े बड़ी परियोजनाएँ मिलने से यह हाल के वर्षों में हमारे लिए सबसे अच्छी तिमाही रही है। इससे नये वित्त वर्ष के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।”
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 7.93 प्रतिशत बढ़कर 33,069 करोड़ रुपये का पर पहुँच गया। पिछले साल समान अवधि में उसका समग्र राजस्व 30,639 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान उसकी ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 10 अरब डॉलर को पार कर गयी।
अजीत अर्चना
जारी (वार्ता)

Previous articleएवेरेडी, पैनासोनिक और निप्पो पर 372 करोड़ रुपये का जुर्माना
Next articleपकौड़े बेचने वाले के कड़े परिश्रम को महसूस नहीं कर सकते चिदम्बरम: शाह