ब्यूनस आयर्स – बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने के लिए विश्व कप की जरूरत नहीं।

अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी हेर्नान क्रेस्पो हेर्नान ने कहा, “मेसी एक शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे उन्हें खेलता देखना बहुत पसंद है और वह एक अच्छे इंसान भी हैं। वह विश्व कप जीतने के हकदार हैं। अगर वह जीतते हैं, तो वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं, अगर वह नहीं भी जीत पाए तो भी वह महान खिलाड़ी रहेंगे।

गौरतलब है कि अर्जेटीना का विश्व कप में ग्रुप स्तर पर आइसलैंड के खिलाफ खेला गया पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मैच में मेसी को पेनाल्टी पर Sport News गोल करने का अवसर मिला था और वह इस अवसर को भुनाने से चूक गए। इस कारण अर्जेटीना जीत हासिल नहीं कर पाई, जिसके लिए मेसी स्वयं को जिम्मेदार मानते हैं।

मेसी ने अपने फुटबाल करियर में अब तक 32 खिताब जीते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पांच बार बालोन डी ओर खिताब भी अपने नाम किया है, लेकिन एक भी बार विश्व कप पर कब्जा नहीं जमा पाए। इस पर हेर्नान ने कहा, कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी बार विश्व कप नहीं जीता लेकिन वे अब भी हमारी यादों में जिंदा हैं।

Previous articleसेल्फी लेने मे महिला ने गंवायी जान -900 फीट गहरी घाटी मे गिरी, हुई मौत
Next articleनहीं आएगा 30 जून के बाद ये कार्ड आपके काम