लंदन, 18 अप्रैल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए हैं।प्रधानमंत्री कल देर रात लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने यहां राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
श्री मोदी आर्थिक साझेदारी के नये एजेंडे पर काम कर रहे दोनों देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी संक्षिप्त बातचीत करेंगे। वह लंदन में आयुर्वेद सेंटर आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में ब्रिटेन का स्वागत करेंगे जो इसका नया सदस्य बना है।
आजाद वार्ता
Previous articleट्रंप ने किम जोंग उन से की बात
Next articleमेहुल के वकील को टिकट पर कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार