पेट्रोल
पेट्रोल और डीज़ल के दामों में हुई गिरावट

पुरे देश भर में बड़ रहें पेट्रोल और डीज़ल के दामों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

जिसके बाद आज इन दामों में मामोली से राहत हुई हैं। लगातार 16 दिनों तक बढ़ते दामों के बाद 17 वें दिन दामों में हलकी से गिरावट आई हैं। बता दे की पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की कमी आई हैं तो वहीं डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। जिसके बाद आज आम आदमी को थोड़ी राहत हुई हैं।
लेकिन इन मामोली से कटौती से कुछ नहीं होने वाला हैं जल्द से जल्द इन दामों को और कम करना होगा ताकि आम आदमी की जेब भारी ना हो।
इन दामों में गिरावट का कारण हैं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई हैं जिसके चलते आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई हैं। बता दें कि डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा 14 मई को अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कि जा रहा थीं।
हालांकि इन बढ़ते दामों को देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जा रहीं हैं। जिस पर सरकार काम कर रहीं हैं लेकिन ये कब तक पूरा किया जाएगा इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता।

कहा कितने दाम आज

पेट्रोल

मुंबई – 85.65

भोपाल – 83.45

चेन्‍नई – 80.80

कोलकता – 80.47

दिल्‍ली – 77.83

डीजल के दाम

मुंबई – 73.20

चेन्‍नई – 72.58

भोपाल – 72. 36

कोलकता – 71.30

दिल्‍ली – 68.75

Previous articleकेरल पंहुचा मानसून फिर भी नहीं गर्मी से राहत
Next articleइटारसी जंक्शन में रुकवाई ट्रैन, बची महिला की जान