(ग्रेटर नोएडा)
देश की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह फ्रेंच ओपन के खिताबी मुकाबले से वापसी करना चाहेंगी। सानिया के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलना और टेलीविजन पर उसे देखना काफी मुश्किल था। इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर यह स्वीकार करना की आप नहीं खेल सकते काफी तकलीफदेह होता है। उन्होंने कहा, ‘जब आप संन्यास लेते है तो स्थिति थोड़ी अलग होती है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब मैं चोटिल हुई हुई। इससे पहले भी मेरी 3 बार सर्जरी हुई है, एक खिलाड़ी के तौर पर मैं इसकी अभ्यस्त हूं लेकिन मेरे लिए यह मानसिक चुनौती की तरह है, क्योंकि मैं घर में होती हूं और लगता है कि कुछ कर ही नहीं पा रही हूं।’
वहीं साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है अगले ग्रैंड स्लैम में वापसी होगी, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे हाथ में नहीं है। अगले ग्रैंड स्लैम में अभी थोड़ा समय है देखते है क्या होता है।’ सानिया ने कहा कि अभी इस बारे में पूरी तरह कुछ भी नहीं पता कि कोर्ट में कब तक वापसी करूंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी लगभग दो महीने तक कोर्ट से दूर रहूंगी। सर्जरी के बाद भी इस बात की गारंटी नहीं की यह पूरी तरह ठीक हो। मैं पिछले दो साल से इस चोट के साथ खेल रही थी। इस बीमारी को जंपर्स नी (घुटने में दर्द संबंधी) कहा जाता है। दर्द इतना बढ़ गया था कि मुझे खेल से ब्रेक लेना पड़ा। यह अब ठीक हो रहा, मैं चाहूंगी कि यह जल्दी ठीक हो लेकिन ऐसा नहीं हो रहा, जो मेरे लिए थोडा हतोत्साहित करने वाला है। हां अभी भी दो महीने का समय लगेगा।’
Previous article270 डॉलर खर्च करने के बाद शुरू हुई क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट
Next articleअब दक्षिण अफ्रीकी के डि कॉक सीरीज से बाहर