सेल्फी

मुंबई से करीब १०० किलोमीटर दूर मशहूर पर्यटन स्थल माथेरान में सेल्फी लेते वक्त 900 फुट गहरी घाटी में गिरने से एक महिला की मौत हो गई

मृतक महिला का नाम सरिता राम चौहान (३५) है और वह दक्षिण दिल्ली की रहने वाली थी. रायगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल के मुताबिक घटना मंगलवार शाम हुई जब पीड़िता सरिता चौहान माथेरान के लुइसा पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए घाटी में गिर गईं. सरिता अपने पति और तीन बच्चों के साथ मंगलवार को माथेरान आई थी. सरिता के पति राम पेशे से (38) एक पेंटिंग कॉन्ट्रैक्टर हैं और वह अपने पति की मदद करती थीं.मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे सरिता और राम लुइसा पॉइंट पहुंचकर सेल्फी ले रहे थे. उस समय वहां घना कोहरा और तेज हवा चल रही थी

इस वजह से ही सरिता का नियंत्रण खो गया और पैर फिसलने से वह 900 फीट Photography गहरी घाटी में गिर गईं. उस वक्त उनके बच्चे पास में ही खेल रहे थे. इस घटना की जानकारी राम ने पुलिस को दी. इसके बाद सहयाद्री ट्रेकर ग्रुप और स्थानीय आदिवासियों की मदद से करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद सरिता का शव निकाला गया. माथेरान पुलिस ने ऐक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. एक नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद महिला के परिवार को शव सौंप दिया गया

Previous articleबचपन मे बच्चों पे हुआ तनाव दिमाग को जल्दी बनाता है मैच्योर
Next articleमेसी विश्व खिताब के बगैर भी महान खिलाड़ी : हेर्नान