स्टेट बैंक और यूनियन बैंक
लोगों की जेब एक बार फिर हुई भारी

दोनों बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा

अभी लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई थी की एक और मुसीबत लोगों के सामने आ गई हैं। हालही में दो दिन की बैंक हड़ताल की गई थीं। जिसके चलते वैसे ही लोग काफी परेशान हो गए थे। इसके बाद बैंको की तरफ से एक झटका और आ गया हैं। स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ने मार्जिनल कास्ट पर आधारित लेंडिंग रेट में 0.1 % का इज़ाफ़ा कर दिया हैं।
जिसके चलते अब भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को लोन पर ज़्यदा ब्याज चुकाना होगा। यह नई दर आज से लागू कर दी गई हैं। हलाकि इसका असर बेस रेट पर लोन ले चुके पुराने ग्राहकों पर नहीं होगा। बता दे की इसके बढ़ने पर अब होम लोन, पर्सनल लोन, आदि महंगा हो गया हैं।
Previous articleदबंग खान का जंगल जाना हुआ मुश्किल
Next articleछोटे नवाब “तैमूर” स्कूल जाने को हैं तैयार