अजिंक्य रहाणे को भारतीय वनडे और टी – 20 टीम में नहीं मिली जगहा

129
अजिंक्य
अजंक्या रहाणे को भारतीय वनडे और टी - 20 टीम में नहीं मिली जगहा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हुए हैरान

अजिंक्य रहाणे -टीम में नहीं मिली जगहा -पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हुए हैरान

आज BCCI की बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी – 20 सीरीज में टीम की घोषणा की गई जिसमें भारतीय खिलाड़ी अजंक्या रहाणे को जगहा नहीं मिली हैं।
जबकि अफगानिस्‍तान के साथ होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए अजंक्या रहाणे को कप्तान के रूप में लिया गया हैँ। आपको बता दे की विराट कोहली अफगानिस्‍तान के साथ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे जिसकी वजहा से अजंक्या रहाणे को टीम की कमान सोपी गई हैं।
वही दूसरी तरफ आईपीएल में ज़ोरदार प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायडू , श्रेयस अय्यर, और सिद्धार्थ कौल को वनडे और टी – 20 में शामिल किया गया हैं।

सौरव गांगुली बोले BCCI का कड़ा फैसला

भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अजंक्या रहाणे के टीम में शामिल ना होने पर हैरान हैं, उन्होंने कहा की इंग्लैंड के खिलाफ अजंक्या रहाणे का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा हैं। में अजंक्या रहाणे को टीम में ज़रूर शामिल करता लेकिन ये BCCI का एक कड़ा फैसला हैं।
Previous articleएनसीआर में लगे भूकम के झटके
Next articleईशान किशन की तूफानी पारी में उड़ी कोलकाता नाईटराइडर्स