आईपीएल में सट्टेबाजी से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेता-प्रोड्यूसर अरबाज़ खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है |
सट्टेबाजी मामले के तहत पुलिस ने सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार करके हिरासत में लिया है | पुलिस ने सोनू जालान को हिरासत में लेकर पूछताछ की है | जिसपर पूछताछ के दौरान उसने अभिनेता अरबाज खान का नाम लिया है|
आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के मामले में 3 सट्टा लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ की थी | जिससे सोनू जालान का नाम सामने आया था | बता दें कि सोनू की गिरफ़्तारी 2 दिन पहले ही की गई है | उस पर आरोप यह है कि उसने कोलकाता के लिए काम किया है | सोनू जालान से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज बेटिंग में दूसरे नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद फिलहाल सिर्फ अभिनेता अरबाज खान का नाम सामने आया है | पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
हालही में आईपीएल का 11वां सीजन खत्म हो चुका है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में शिकस्त देकर फाइनल जीत लिया है | यह सट्टेबाजी का मामला सीजन के ख़त्म होने के बाद सामने आया है |