आज वीर-ज़हरा होंगे आमने सामने देखना होगा कोन मरेगा बाज़ी

126
वीर-ज़हरा
मैच से पहले हाथ मिलते हुए दोनों टीमों के कप्तान।

वीर-ज़हरा होंगे आमने सामने

आईपीएल 11 में आज शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स इंदौर के होलकर स्टेडियम में प्रीती ज़िंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ने जा रही हैं। ऐसे में देखना होगा की आज कोन बाज़ी मारेगा। कोलकाता के लिए यह बहुत अहम मुकाबला हैं। कोलकाता को प्ले ऑफ में बने रहने के लिए ये मैच जीतना होगा।
कोलकाता ने अपने 11 मैचों में अभी तक 5 जीत हासिल की हैं और अंक तालिका में पांचवे स्थान पर हैं जबकि पंजाब ने 10 मैचों में 6 जीत हासिल की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। कोलकाता अगर यह मैच हार जाती है तो प्ले ऑफ में अपनी जगहा बनाना मुश्किल हो जाएगा।

दोनों टीमों की सलामी जोड़ी एक अलग ही फॉर्म में हैं,

एक तरफ है क्रिस गेल और केएल राहुल हैं तो दूसरी तरफ हैं सुनील नरेन और क्रिस लीन की जोड़ी। आज देखना होगा की दोनों सलामी जोड़ी किस तरह अपनी टीम को शुरुआत देती है। इसके साथ ही आज कोलकाता के कप्तान को भी एक कप्तानी पारी खेलनी होगी और टीम को जीत के मुखम तक पहुंचना होगा।

 

Previous articleऔरंगाबाद में हिंसा का माहौल, धरा 144 लागू
Next articleबॉलीवुड के बाद अब नेताओं में भी शादी का दौर