SHIVRAJ SIGN CHOHAN IN INDORE

आज इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नगर निगम इंदौर की

समस्त टीम व आला अधिकारियों के साथ श्री सिंह ने अगले प्रोजेक्ट

प्रगति रोडमेप की योजना हेतु बैठक में भाग लिया।

जिसका उद्देश्य इंदौर में हो रही ट्रैफ़िक असुविधा को सुलझाना है।

नगर निगम और अन्य संस्थाओं द्वारा निर्मित प्रगति रोडमेप

योजना तैयार की जा रही है जो 2026 तक पूर्ण होगी

इस योजना में भविष्य में बढ़ने वाली जनसंख्या के कारण होने वाली

असुविधा को ध्यान में रखा जा रहा है एवं उस से

निजात पाने के लिए योजना बनाई गई है।

इस प्रोजेक्ट को पाँच मूल घटक- मूलभूत सुविधाएँ , ट्रैफिक मास्टर प्लान ,

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश , आत्मनिर्भर इंदौर , पर्यावरण संरक्षण ,

सामाजिक दायित्व को शामिल किया गया हैं ।

इस रोडमैप में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ।

Also Read सम्पूर्ण भारत में एक समान शिक्षा पद्धति

इसमें जलप्रदाय , सीवरेज , स्वच्छता , स्ट्रार्म वाटर लाइन का विस्तार,

ड्रेनेज की निकासी संबंधी कार्य शामिल हैं।

ट्रैफिक मास्टर प्लान में नई सड़कों का निर्माण, आईटीएमएस,

पार्किंग प्लान, सार्वजनिक परिवहन शामिल हैं ।

इसकी सफलता से आमजनता के जीवन को बेहतर और सुगम बनायेंगे ।

श्री मुख्यमंत्री अपने प्रयासों को लेकर तत्पर कार्यरत है

ज़्यादा से ज़्यादा जनता तक सेवा पहुँचाने व तात्कालिक समस्याओं

से निजात पाने के लिए इनकी टीम काफ़ी अनुशासंबद्द्ह होकर कार्यरत है।

Previous articleबच्चन पांडेय की शूटिंग की हुई शुरुआत, कृति-अक्षय रहेंगे लीड रोल में
Next articleसम्पूर्ण भारत में एक समान शिक्षा पद्धति