ईशान किशन की तूफानी पारी में उड़ी कोलकाता नाईटराइडर्स

143
ईशान किशन
पारी के दौरान शार्ट लगते हुए युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन

ईशान किशन की तूफानी पारी -आईपीएल 11 के 41वें मैच में मुंबई इंडियन ने कोलकाता को 102 रन से हरा दिया।

मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम महज़ 108 रन ही बना सकी। मुंबई के और से ओपनर इविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को तेज शुरुआत दी।  इनेक आउट होते ही युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने टीम के लिए मोर्चा संभाला। उन्होंने महज़ 17 गंदो पर अपना आर्तशतक पूरा किया , ईशान ने कुल 21 गंदो का सामना किया जिसमें उन्होंने अपनी तूफानी पारी खेलते हुए 62 रन बनाए। इनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल हैं।

जिसके बाद उन्हें इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया ।

इस कोलकाता के लिए सबसे ज़्यदा (3) विकेट पियूष चावला ने लिए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता को सही शुरुआत नहीं मिली सुनील नारायण ने मात्र 4 रन बनाए तो वहीं क्रिस लीन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। पारी को संभाले आए रॉबिन उथप्पा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कोलकाता की टीम बिखरती हुई नज़र आने लगी । मुंबई के लिए हार्दिक और कुणाल पंडिया ने 2 – 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई हैं वही कोलकाता पाँचवें स्थान पर पहुँच गई हैं। मुंबई इंडियन के लिए प्ले ऑफ की उम्मीदें अभी भी बरक़रार हैं।

Previous articleअजिंक्य रहाणे को भारतीय वनडे और टी – 20 टीम में नहीं मिली जगहा
Next articleआंधी तूफ़ान में 11 लोगों ने गवाई अपनी जान