कलर्स टीवी पर नया रियलिटी शो डांस दीवाने फिर एक बार आ चुका है
जिंसमे एक से बढ़कर एक लोग अपने डांस से कर रहे है सबको दीवाना।
हाल ही में पहुंची जान्हवी कपूर ने एक कंटेस्टेंट( पीयूष) का डांस देख कर
इस तरह खुश हो गई कि उसको कर दिया प्रपोज। यह सुन कर सभी लोग हो गए हैरान।
दरसअल जान्हवी कपूर रूही फ़िल्म का प्रमोशन करने पहुंची वरुण शर्मा के साथ
और इस तरह की एंट्री जिससे माधुरी दीक्षित ने खुशी से लगाया गले।
इस रियलिटी शो में माधुरी के साथ, कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया है।
हालांकि जब जान्हवी ने पीयूष (कंटेस्टेंट) का परफॉर्मेंस देखा तो इतनी प्रसन्न हो गई कि
उसको डेट पर जाने के लिए प्रपोज कर डाला
और वहां कुर्सी पर बैठे वरुण शर्मा ने मदद करने को भी कह दिया।
हालांकि जान्हवी कपूर कि फ़िल्म हो गई हों रिलीज जिंसमे बताया जा रहा है
कि हॉरर से कम और कॉमेडी ज्यादा देखने को मिलेगी।
जिंसमे क्लाइमेक्स के बाद मूवी को उतनी उत्साह से देखा नहीं जा सकता है।
लोगों की उम्मीदों स्त्री फ़िल्म से कई ज्यादा थी।
फिहलाल अगर बात करें उनके एक्टिंग की तो जान्हवी कपूर ने कोई कसर नहीं छोड़ी
अपने इस किरदार को निभाने की वहीं राजकुमार राव और वरूण शर्मा की कॉमेडी जोड़ी थी लाजवाब।
लेकिन फ़िल्म के कुछ सीन्स में वरुण शर्मा ने राजकुमार राव को भी कर दिया पीछे।
लेकिन इस मूवी का रीमिक्स सांग हो रहा है काफी पॉपुलर।
जिसका म्यूजिक आपके पैरों को धिरकने पर कर देगा मजबूर।
जो कि फ़िल्म के एन्ड में नजर आ सकता है।
अगर बात करें तो जान्हवी इन दिनों एक के बाद एक फ़िल्म को कर रही है साइन
जिंसमे उनकी फिल्मे दोस्ताना2 , जैरी और गुड लक जो कि इनकी आने वाली फिल्में है।
जिंसमे जैरी फ़िल्म की शूटिंग भी हो गई है शुरू।