एक स्टडी के मुताबिक गालियां देने वाले लोग ज़्यादा इंटेलिजेंट होते है, खासकर लड़कियां। यह रिसर्च न्यूयॉर्क के मेरिट कॉलेज में की गई। यहां हुए एक्सपेरिमेंट्स मे भाग लेने में लड़कियां आगे रहीं। यहां सबको गालियां बोलने और लिखने के लिए एक मिनट का टाइम दिया गया। इस स्टडी के मुताबिक जो लोग इस एक मिनट में ज़्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कर पाए, उनकी वोकैबलरी ज़्यादा स्ट्रॉंग थी। इस स्टडी के पहले भाग में 43 लोगों को लिया गया, जिसमें 30 औरतें थी। इन सभी लोगों ने एक मिनट में 533 अपशब्द बोले। दूसरे भाग में 49 लोगों को स्टडी में शामिल किया गया, जिसमें 34 औरतें थीं। इस बार इन लोगों को अपशब्द लिखने को कहा गया और यहां भी ये सभी लोग गालियां लिखने में आगे रहीं। इस स्टडी का सार यह है कि गालियां देने वाले लोग ज़्यादा एक्सप्रेसिव होते हैं और अपनी बातों को आसानी से दूसरों के सामने रख पाते हैं। उनका दिमाग बाकियों के मुकाबले बातों को जल्दी एक्सप्रेस करता है। कम गालियां देने वाले लोगों की भाषण कला कम मानी गई। इतना ही नहीं, इस स्टडी में यह भी पाया गया कि अपशब्द बोलने वाले लोग बाकियों के मुकाबले ज़्यादा खुले विचारों के होते हैं।