National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव विकास और सुशासन के मुद्दे पर लड़ने जा रही है ।
उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस केवल पंजाब, पुडुचेरी और मिजोरम में ही है । दिल्ली, आंध्र, सिक्किम की विधानसभा में उसका प्रतिनिधि का भाव नहीं है। इस हिसाब से देखा जाए तो विपक्षी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है | वह सिर्फ मुझे हटाना चाहते हैं | स्वराज्य मैगजीन के इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि 2014 के बाद लगातार पूरे देश में हमें जनता का आशीर्वाद मिला है। ऐसे में हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जनता दोबारा हम पर अपना पूरा भरोसा करेगी |
जब पीएम मोदी से महागठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज के दौर के महागठबंधन की तुलना 1977 और 1989 से नहीं की जा सकती ।
1977 में गठबंधन का मकसद लोकतंत्र की रक्षा करना था | वहीं, 1989 में बोफोर्स के रिकॉर्ड तोड़ घोटाले ने पूरे देश को आहत किया था। आज के इन गठबंधनों का मकसद राष्ट्रहित के लिए नहीं है | बल्कि इनका मकसद सत्ता की राजनीति और निजी हित है। इनके पास मुझे हटाने के सिवाए और कोई मुद्दा नहीं है |