Sports News : फीफा वर्ल्ड कप में राउंड-16 दौर के दूसरे मुकाबले में रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को उरुग्वे के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है |
मुकबले में मिली हार के बाद रोनाल्डो का भी सफर फीफा वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है | मुकाबले के शुरुआती समय में उरुग्वे के दो मुख्य स्ट्राइकर सुआरेज और कावानी ने मिलकर एक शानदार गोल दागा । दरअसल, मुकाबले के 7वें मिनट में सुआरेज ने बॉक्स के बाहर से गोल पोस्ट के समीप कावानी को एक शानदार पास दिया | जिसपर उन्होंने शानदार हेडर लगाकर गेंद को पोस्ट के अंदर भेज दिया । जिसके जरिए उरुग्वे को मुकाबले में 1-0 की बढ़त मिल गई । मुकाबले के पहले हाफ में उरुग्वे ने बढ़त हासिल की | हालांकि, इस बीच रोनाल्डो को 32वें मिनट में गोल दागने का सुनेहरा मौका मिला था | लेकिन उनका गोल उरुग्वे के खिलाड़ियों से टकराकर वापस आ गया |
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला |
मुकाबले के दौरान 55वें मिनट में राफेल ने अपने बाएं पैर से गेंद को गोल पोस्ट की ओर हिट किया और उस पर पेपे ने एक शानदार हैडर लगा दिया और गेंद को पोस्ट के अंदर भेज दिया | जिसकी बदौलत मुकाबला बराबरी के स्कोर 1-1 पर पहुंच गया | उसके बाद मुकाबले के 62वें मिनट में कवानी ने बॉक्स के बाहर से एक बेहतरीन शॉट मारकर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी । उरुग्वे के इस गोल के बाद पुर्तगाल की टीम ने कई प्रयास किए | लेकिन कई प्रयासों के बाद भी पुर्तगाल सफल नहीं हो पाई और फीफा वर्ल्ड कप से बहार हो गई |