जैसे कि इस साल 4 जून से रूस में फीफा वर्ल्ड कप का 21वा सीजन शुरू होने जा रहा है |
फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियां पूरी तरह बेहतरीन तरीके से धूम-धाम से चल रही है। रूस इसके लिए तैयारियों में कोई भी कमी नही छोड़ रहा है। इतने बड़े वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए रूस पूरी तरह तैयार है। इस आयोजन की तैयारियों को रूस के राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन’ खुद करवा रहे हैं क्योकि इसके दौरान कोई कमी ना हो।
वैसे तो रूस ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी की है।
लेकिन फीफा वर्ल्डकप जैसे सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी रूस पहली बार करने जा रहा है। इसके तहत मेज़बानी मिलने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि उनके देश में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप बहुत ही सम्मान जनक होने जा रहा है | यह रूस का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है इसलिए पुतिन इसकी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।
पुतिन ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर जमकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।
पुतिन ने वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा के प्रबल इंतजाम कराए है । दुनियाभर से देखने आने वाले फुटबॉल के प्रशंसकों के लिए भी खास इंतजाम करवाएं गए हैं। हालही में पुतिन ने एक बड़ा फैसला लिया है और 2018 वर्ल्ड कप के मैचों को देखने आने वाले विदेशी दर्शकों के लिए वीजा की विधि को समर्पित किया है। उन्हें पहचान-पत्र, मैच का टिकट या टिकट खरीदी की पुष्टि करने वाले दस्तावेज पेश करना होंगे |
रूस को मेज़बानी प्राप्त करने के लिए वोटिंग में 13 मत मिले थें। ऐसे में आयोजन को ठीक ढंग से आयोजित करना रूस की जिम्मेदारी है ।बता दें कि 1930 के बाद से हर साल फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है । इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करना रूस के लिए सम्मान की बात रहेगी |