हिंदी फिल्म जगत में एक के बाद कोई न कोई एक्टर सुर्खियों में शामिल हो रहा है।
और साथ ही लगभग एक साल बाद फिल्मों की अपकमिंग की डेट भी आने लगी है
तो कहीं थिएटर में भी हलचल होने लगी है हालांकि अभी भी कही जगह लॉकडॉन हो रहे है
तो कहीं केस भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है हालांकि इन सब के वाबजूद भी सावधानी देख कर, बॉलीवुड के
कलाकर अपनी फिल्मों की दुनिया मे वापस आ कर कई मसालेदार खबरों के खबर आज की न्यूज़ आप तक पहुचाने की मदद कर रहा है।
आलिया भट्ट –
आलिया भट्ट ने महज कम उम्र में ही बॉलीवुड में नाम शोहरत, इज़ज़त कमा लीं है
आज आलिया के जन्मदिवस पर अपनी आने वाली फ़िल्म का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया है
जिंसमे सीता के रूप में अपना क़िरदार दिखाएंगी। यह RRR (Roudram Ranam Rudhiram)
जिंसमे उनकी हेरोइन आलिया भट्ट है दरसअल आलिया भट्ट की फ़िल्म 13 October को सिनेमाघरों में आ जायेगी।
हालांकि आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की फ़िल्म शूटिंग रुकी है क्योंकि
फ़िल्म के निर्देशक सजंय लीला भन्साली पॉजिटिव हो गए हैं
जिस वजह से शूटिंग रोक दी गई है।हालाँकि आलिया भट्ट के जन्म दिन पर कई सितारे शामिल हुए है
जिनमे अरुण कपूर से लेकर रणबीर सिंह ,दीपिका पादुकोण भी शामिल हुए है.
लेकिन रणबीर के बिना बनाना पड़ा आलिया को जन्मदिन हालाँकि
रणबीर कपूर पॉजिटिव होने के कारण बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो पाए है.
कार्तिक आर्यन-

प्यार का पंचनामा फ़िल्म के बाद कार्तिक आरयन ने बॉलीवुड में खूब नाम कमा लिया है
जिनकी फैन्स फॉलोइंग वक्त के साथ बढ़ती जा रही है
आज उनकी आने वाली फिल्म भूल भुलैया2 जो कि अक्षय कुमार की भूल भुलैया का दूसरा पार्ट आ रहा है
जिज़मे उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है
जो कि 19 नवम्बर को रिलीज होने वाली है। हालांकि कार्तिक आरयन हूबहू अक्षय कुमार की कॉपी दिख रहे है।
इमरान हाशमी –

बॉलीवुड के एक्टर इमरान हाशमी का फिर से पहले की तरह कम बैक हो गया है
एक के बाद एक फ़िल्म देने के बाद एक्टर सलमान खान के साथ टाइगर3 में नजर आएंगे।
मजेदार बात यह कि ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ एक बार
फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। जिंसमे पहली बार इमरान हाशमी बॉलीवुड में सलमान खान
और कैटरीना कैफ के साथ दिखने वाले है जिस वजह से इमरान काफी उत्साह है।
जो कि अगले साल 29 अप्रैल 2022 में रिलीज होगी। जिसकी शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
राजकुमार राव –

रूही फ़िल्म ने बॉक्स आफिस में मचा दी धूम जिसमे एक्टर राजकुमार राव की एक्टिंग लगी जबरदस्त।
हालाँकि स्त्री फ़िल्म भी बहुत पसंद आई थी। अभी रूही फ़िल्म के जश्न के साथ
उनकी आने वाली फिल्म “बधाई दो” जिसका हो रहा है बेसब्री से इंताजार ,
फिलहाल बॉलीवुड के कलाकार राजकुमार राव की उड़ान तेजी से हो गई है शुरू ,जो एक के बाद एक हिट फिल्में दें रहें है।
कैटरीन कैफ –

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ अब विकी कौशल को छोड़ सलमान खान के साथ एक बार फ़िल्म में नजर आ रही है
लोगों को उम्मीद थी कि अब एक्टर वीकी कौशल के साथ ही दिखेंगी लेकिन चौकाने वाली बात यह है
जो कि सालों बाद अब सलमान के साथ फिल्मों में काम करने में नहीं है एतराज।
अब अंदाज़ा यही लगा रहे है कि क्या सलमान खान के पास वापस आ सकती है
या फिर प्रोफेशनल तक का ही रखेंगी रिश्ता। खैर बॉलीवुड की दुनिया मे यह आम बात है
कि ब्रेकअप के बाद भी बहुत प्रोफेशनल तरह से फिर से काम करने को हो जाते तैयार।