Breaking news
भोपाल कोरोना के बड़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन
आज से रात्रि 9 बजे मार्केट होंगे बंद, आवश्यक सेवाएं इस दौरान जारी रहेगी
होटल,रेस्टोरेंट संचालक रात्रि 10 बजे तक कर सकेंगे होम डिलीवरी , होटल,रेस्टोरेंट में बैठकर नही खिलाया जाएगा खाना
शवयात्रा में 20 लोग,उठावना और मृत्युभोज में 50 लोग होंगे शामिल
विवाह समारोह में 50 लोग होंगे शामिल, डीजे,होटल,बैंक्वेट हाल,मैरिज गार्डन के हाल,फार्म हाउस पर पार्टी रहेगी प्रतिबंध
जिम,स्विमिंग पूल,सिनेमा हॉल,पिकनिक स्पॉट आगामी आदेश तक बंद
रविवार को रहेगा लाकडाउन शनिवार रात्रि 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक
होली पर्व इस बार घर पर ही मनाया जाएगा,चल समारोह,जुलूस,गेर,धरना,रैली सब पर रहेगा प्रतिबंध
होली के दिन सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यलय बंद रहेंगे अनावश्यक रूप से घूमने पर रहेगा प्रतिबंध