इस बार के WWE पेपरव्यू ‘मनी इन दी बैंक’ में 7 की जगह 8 पार्टिसिपेंट्स रहेंगे
वैसे तो WWE में हर साल ‘मनी इन दी बैंक’ पेपरव्यू होता है और उसमे काफी मैचेस भी होते है | लेकिन सबसे अहम और बेहतरीन मैच ‘मनी इन दी बैंक’ मैच होता है जिसकी खासियत यह रहती है कि इसको जीतकर वो सुपरस्टार चैंपियनशिप के लिए कभी भी जब वो चाहे कैशआउट करवाकर मैच को जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर सकता है |
बता दें कि इस अहम मुकाबले में चार सुपरस्टार्स WWE के ‘RAW’ ब्रांड से रहेंगे और चार सुपरस्टार्स WWE के ‘SMACKDOWN LIVE’ के ब्रांड से रहेंगे | इस बार के ‘मनी इन दी बैंक’ में दो ‘लेडर’ मैच होंगे जिसमे एक होगा मनी इन दी बैंक ‘लेडर’ मैच मेन्स के लिए और दूसरा होगा मनी इन दी बैंक मैच वूमेंस के लिए | दोनों मेल और फीमेल ‘मनी इन दी बैंक’ मैचेस के लिए 7 पार्टिसिपेंट्स क्वालीफाई कर चुके है | अब एक स्पॉट और खाली है देखना यह होगा की 8वा पार्टिसिपेंट कौन होगा |
मेन्स ‘मनी इन दी बैंक’ लेडर मैच के लिए क्वालिफाइड सुपरस्टार्स

अब तक के क्वालीफाइंग मैचेस को जीतकर 7 सुपरस्टार्स RAW और SMACKDOWN LIVE दोनों ब्रांड से क्वालीफाई करके मैच में अपनी जगह बना चुके है | RAW ब्रांड से चार सुपरस्टार्स कन्फर्म हो चुके है वो है ब्रोन स्ट्रोमन, बॉबी रूड, फिन बेलर और केविन ओवेन्स | वहीं SMACKDOWN LIVE ब्रांड से अब तक 3 लोग अपनी जगह बना चुके है और वो है रूसिव, दी मिज़, एक कोई न्यू डे टीम का मेम्बर |
इसके लिए एक सुपरस्टार का क्वालिफिकेशन बाकि है वो अगले अफ्ते की SMACKDOWN LIVE के एपिसोड में पता चल जाएगा की कौन होगा | इसके लिए एक मैच कन्फर्म हो चूका है जो है ‘डेनियल ब्राइन’ और ‘समोआ जो’ के बीच | इस मैच के लिए इस हफ्ते के SMACKDOWN LIVE के एपिसोड में डेनियल ब्राइन ने जेफ हार्डी को हराकर इस स्पॉट को हासिल किया था | जिससे उनको मैच में जगह बनाने के लिए एक और बार मौका मिला है |

वूमेंस ‘मनी इन दी बैंक’ ले लिए क्वालिफाइड सुपरस्टार्स

तो अब इस मैच में 3 सुपरस्टार्स RAW ब्रांड से और 4 सुपरस्टार्स SMACKDOWN LIVE से क्वालिफाइड कर चुकी है | RAW ब्रांड से एम्बर मून, एलेक्सा ब्लिस और नटाल्या अपनी जगह बना चुकी है | एक सुपरस्टार के लिए अगली RAW में एक 7 वूमेन गौंटलेट मैच होगा जिसमे अपने अपने क्वालीफाइंग मैचेस हारने वाली सुपरस्टार्स को दूसरी मौका दिया जाएगा |
वहीं SMACKDOWN LIVE से 4 सुपरस्टार्स अपनी जगह बना चुकी है उसमे है शार्लेट फ्लेयर, बेकी लिंच, नाओमी और लाना | अब इस मैच में एक सुपरस्टार वूमेंस मैच के लिए बचा हुआ है जो अगली RAW में पता चल जाएगा | अब देखना यह होगा कि वो सुपरस्टार कौन होता है |
