मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश ने आज गृह मंत्री नरोत्तंम मिश्रा एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश
लवानिया को ज्ञापन देकर शबे बारात पर मध्य प्रदेश के लॉक डाउन वाले जिलों मे
रविवार 28 मार्च 2021 को शाम 5 से रात 12 बजे तक की छुट की माँग की ज्ञापन
देने में मुस्लिम महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान, महा सचिव इरशाद अली ख़ान,
भोपाल जिला अध्यक्ष इकराम उल हक़, विदिशा जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ख़ान,
समाज सेवी सादिया ख़ान, एडवोकेट नोमान ख़ान, एडवोकेट खालिद कैस साहब मौजूद थे।