बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्टवाइटेड फ़िल्म –

रेस 3 का ट्रेलर कल शाम 5:15 मिनट पर रिलीज़ किया गया। सलमान के फैंस इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जिसके बाद कल शाम को इन सब का इंतज़ार ख़त्म हुआ। इस ट्रेलर में सलमान खान एक्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं जिससे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इसके साथ ही फ़िल्म में सलमान खान एक डाइलॉगे बोलते हुए नज़र आ रहे हैं

” जिस रेस से मुझे निकलने की कोशिश कर रहे है यह बेवक़ूफ़ यह नहीं जानते की इस रेस का सिकंदर में हु ” इस डाइलॉगे ने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। बता दे की फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।
इस बीच सबसे ख़ास बात यह है की सलमान की यह फिल्म 2D और 3D दोनों में रिलीज होगी। 3D में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड के खान सलमान की पहली फ़िल्म होगी। इससे पहले कोई भी खान की फिल्म 3D में रिलीज़ नहीं हुई हैं।
Previous articleवाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरा, 18 की मौत
Next articleयोगी की सरकार में एक बार फिर सामने आई घटना।