सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ फ्लॉप हुई है। सनी का आइटम सॉन्ग, ग्लैमरस अंदाज और लिपलॉक सीन भी फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाए। करीब 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 3 दिन में सिर्फ 1.35 करोड़ की कमाई की है। इस बीच सवाल उठता है कि क्या अब दर्शकों के बीच से लियोनी का क्रेज कम हो गया है। एक वक्त था जब उनके आइटम सॉन्ग को देखने के लिए थियेटर की सीटें खचाखच भरी रहती थी। प्रोड्यूसर अहमद खान ने कहा, लियोनी बेहद खूबसूरत हैं और वह दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरती हैं लेकिन दिक्कत यह है कि हर चीज का वक्त होता है. एक वक्त होता है जब सब चलता है, फिर वो नहीं चलता।