हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
कई लोग गंभीर रूप से घायल ।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का पिलर गिर गया जिसमें करीब 18 लोगों की मौत हो गई हैं, और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने शोक जताया हैं । इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया हैं।
बताया जा रहा हैं कि जिस वक़्त के पुल गिरा उस वक़्त नीचे एक बस खड़ी थी
इसके साथ ही कई और वाहन भी खड़े थे जोकि इस पुल के नीचे दब गए हैं। इसके अलावा पिलर के नीचे कई मज़दूर भी काम कर रहे थें जीनके दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं ।
बता दे कि यह पुल वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने सड़क पर बन रहा ।
इस पुल का बनने का मकसद ट्रैफिक की समस्या को दूर करना था । लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पुल बनने से पहले ही गिर जाएगा ।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं । इसके साथ ही मुआवज़े का एलान भी कर दिया गया हैं । जिसमें मृत हुए लोगों को 5 लाख परिजनों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही आपको बता दे कि वो घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुचेंगे और घायलों से बात चीत करेंगें। बता दे कि जिस भी अधिकारी को दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।