आज कल हर कोई बीमारियों से ग्रसित है किसी न किसी को सर्दी जुकाम, इंफेक्शन
जैसी कई छोटी छोटी बीमारी कब बड़ी और दर्दनाक बन जाये यह कोई नही जानता।
उसी को ध्यान में रखते हुए khaber aajki टीम आपको शहद के साथ लहसुन खा कर कैसे
बीमारी को छूटकारा दिलाएं, तो आइए जाने कुछ खास बातें।
उससे पहले हम आपको बताएंगे कि कब इस नुस्खे को अपनाना है।
शहद और लहसुन के 5 फायदे

1) प्रतिरोधक क्षमता (immunity system) :-
जब कई बीमारियां शरीर मे लगने लगती है उसका मुख्य कारण है कि हमारी प्रतिरोध क्षमता कम है
जिस वजह से शरीर छोटी से छोटी बीमारी को बड़ी बना लेता है।
यदि आपको immunity system बहुत अच्छा रखना है तो इसका सेवन शुरू करें ,
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सबसे सिद्धकारी होगा।
2)इंफेक्शन से बचाव (Infection):-
जैसा कि हम सभी वाखिव है कि आज के समय मे लगभग सभी को इंफेक्शन की शिकायत होने लगी है।
अगर किसी भी फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए इसका सेवन लाभकारी होगा।
एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर इसका सेवन इन सभी इंफेक्शन को परेशानी से निजात कराएगा।
3) साइनस,सर्दी जुकाम ( cold and cough, sinus):-
सर्दी जुकाम और साइनस से बचने के लिए शहद के साथ लहसुन करने का सेवन फायदेमंद होगा।
तासीर में गर्मी होने के कारण इन बीमारी को दूर किया जा सकता है जिस वजह से रोग सभी रोग आसानी से दूर हो सकते है।
4) कोलेस्ट्रॉल(cholesterol):-
अगर कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है तो दिल के रोग की बीमारी बहुत जल्द होने लगती है
यदि शहद और लहसुन को मिलाकर इसका प्रयोग में लाएं तो कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ पायेगा
साथ ही दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा भी काफी कम हो जाएगा।
यह ह्रदय की धमनियों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक होता है।
5) डायरिया (dairiya):-
कई बार देखा गया है कि बच्चों में डायरिया की समस्या बहुत बढ़ जाती है
और घातक सिद्ध भी हो जाती है यह तो बड़ो में भी पाई जाती है यदि आपको या
आपके बच्चों को डायरिया जैसी बीमारी हो रही है और दस्त अधिक हो रहे है
तो लहसुन की थोड़ी सी मात्रा के लेकर बराबरी मात्रा में शहद का सेवन लेने से पेट मे हो रहे संक्रमित से छुटकारा मिल सकता है।
कैसे बनाये शहद और लहसुन का मिश्रण-:
लहसुन और शहद दोनों का अपना बहुत महत्व है जब इसका सेवन एक साथ करेंगे तो
किसी भी इंफेक्शन को बचाने में दुगनी तेजी से काम करेगा।
इसका सेवन करने के लिए लहसुन को छील कर रख ले फिर लहसुन को धीरे से दबा लें फिर इसमें शहद मिला लें
कुछ देर तक ढक कर रखलें याद रखें जब शहद लहसुन की कालिया में अंदर तक भर जाए
लेकिन ध्यान रखें इसका सेवन सुबह खाली पेट करें। फिर देखें आपके संक्रमित रोग जल्द ही दूर हो जाएंगे।