शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार में फिर एक बार बूम

2021 की शुरुआत ही इतनी धमाकेदार हुई की सारे जहाँ में ख़ुशियों की लहर तो दौड़नी ही

थी तब शेयर बाज़ार भी कहाँ पीछे छूटने वाला था

कोरोना ने भारतीय बाज़ार को बुरी तरह क्षति पहुँचाई वही कोरोना वैक्सीन की लॉंचिंग ने सेन्सेक्स

को 48000 के पार ले जाकर खड़ा कर दिया है। वैक्सीन ने मानो बाज़ार को उठाने में रामबाण की तरह काम किया हो।

बीएसई पंजीकृत कम्पनियों का मार्केट पहली बार 190 लाख करोड़ रुपए पहुँच चुका है।

आज शेयर बाज़ार खुलते ही बहुत सी आश्चर्यजनक चीज़ें हुई इतना कारोबार देख कर सभी व्यापारीयों

व निवेशको में ख़ुशी झूम उठी। BSE में 225 अंको की बढ़त है जिसमें सेन्सेक्स का 48000 के पार जा पहुँचा है।

इसमें ICICI बैंक, SBI बैंक, इंफ़ोसिस, हिंदुस्तान यूनीलीवर और बजाज के शेयर लीड कर रहे है।
2576 कंपनियो के शेयरों में 1881 शेयर मतलब 73% शेयरों में बढ़त के साथ बाज़ार में उछाल है।

कोरोना वैक्सीन के आने से लोगों में फिर से चीज़ों के सामान्य होने की उम्मीद है

Previous articleराहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर सरकार की जमकर खिंचाई की हैं, अपना हक लेकर रहेंगे नारा ट्वीट किया
Next articleजम्मू-कश्मीर मे बारिश और बर्फबारी से मध्य प्रदेश और लद्दाख में रात का तापमान गिरा