Sports News : इस साल रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के ऊपर सर्बिया की टीम ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है |
दरअसल, ग्रुप-ई के मुकाबले में सर्बिया की टीम को 2-1 से स्विट्जरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था | जिसके चलते सर्बियाई फुटबॉल के प्रमुख कोकेजा ने आरोप लगाया था कि स्विट्जरलैंड में आधे से ज्यादा खिलाड़ी जर्मन के ही है | ऐसे में मुकाबले के दौरान जर्मन रेफरी को नियुक्त किया गया था जिसकी वजह से मुकाबले में कई फैसले गलत रहे ।
उन्होंने कहा कि इनमें सबसे मुख्या फैसला वो रहा जब एलेक्झेंडर मिट्रोविक को दो स्विस खिलाड़ियों ने पकड़कर गिरा दिया था | इसके तहत जर्मन रेफरी और वीडियो असिस्टेंट रेफरी ने पेनल्टी का मौका नहीं दिया। कोकेजा ने कहा कि यह गलती से नहीं बल्कि उन्होंने जानबूझकर यह काम किया। इस तरह फीफा ने हमारे साथ अन्याय किया है |
मुकाबले के दौरान एलेक्झेंडर मिट्रोविक ने पांच मिनट के अंदर ही हैडर लगाकर गोल किया जिससे सर्बिया को 1-0 की बढ़त मिल गई थी। वहीं, स्विट्जरलैंड की ओर से ग्रेनिट शाका ने बेहतरीन शॉट लगाकर गोल करते हुए 52वें मिनट में मुकाबले को बराबरी पर ला दिया था | मुकाबले के अंत में शाकिरी ने गोल करके स्विट्ज़रलैंड टीम को 2-1 से जीत दिला दी थी।