माकपा ने आसाराम के खिलाफ सजा का किया स्वागत
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के दोषी आसाराम को उम्र कैद की सजा सुनाये जाने का स्वागत किया है और पीड़िता एवं उसके परिवार के साहस की सराहना की है।
इस मामले में आसाराम के दो सेवादारों को भी सजा सुनायी गयी है।
पार्टी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगस्त 2013 की इस घटना में जोधपुर की अदालत में आज जो फैसला सुनाया गया है, उससे न्याय की जीत हुई है जबकि इस मामले में आसाराम के समर्थकों ने पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाया था और हिंसा भी की थी। आसाराम ने अपने भक्तों एवं समर्थकों की आस्था एवं विश्वास को धोखा देकर एक नाबालिग का शोषण किया था जिसके लिए उसे कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए थी।
पार्टी ने कहा है कि आसाराम के समर्थकों ने नौ गवाहों पर हमला भी किया था जिनमें तीन की मौत हो गयी थी। पीड़िता ने अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई लड़कर अपने असाधारण सहस का परिचय दिया है और वह यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई की प्रतीक बन गयी हैं।
अरविन्द.आजाद.श्रवणवार्ता
Previous articleसिद्दारामैया ही अगले मुख्यमंत्री होंगे- खडगे
Next articleगौतम गंभीर ने छोड़ी कप्तानी, श्रेयस दिल्ली के नये कप्तान