शेख़
एक शेख़ जिसके पास खुदकी बनाईहुई दुनिया की अद्भुत 3000 कार्स का कलेक्शन

एक शेख़ जिसके पास खुदकी बनाईहुई दुनिया की अद्भुत 3000 कार्स होरहा है विडिओ वायरल देखिये

(एक शेख़)

आज हम आपको बताने जारहे हैं एक ऐसे इंसान के और उसके अनोखे शोख़ के बारे में जिस

शख्स को दुनिया king of cars के नाम से जानती है। यह शख्स UAE के शहर अबू धाबी

के रहने वाले एक रिˈटाइअड्‌ मिलेट्री मेन अहमद है। इनके पास खुदकी बनाईहुई अनोखी अध्भुत

हर तरह की छोटी बड़ी और बहुत बड़ी 3000 कार्स, वो भी एक छत के नीचे जी हां अपने सही पढ़ा एक छत के नीचे जानिए केसे
शेख़ अहमद का यूनिक कार्स (museum) म्यूज़ियम

अबु धाबी में हमद का परमेड की तरह एक म्यूज़ियम है जिसमे उनकी 3000 कार्स एक साथ खड़ी है

वहां दुनियाँ भर से लोग उनके इस म्‍युˈज़ीअम्‌ को देखने आते है और खूब enjoy करते है

क्युकी हमद के कलेक्शन में कई कार्स इतनी बड़ी और अनोखी हैं जिनमे कई फ्लोर और कमरे भी है

यहाँतक के लिविंग रूम और किचिन भी है और कुछ कार्स इतनी छोटी और खूबसूरत की देखने वाला

हैरान रह्जाए। ये कार्स किसी भी डिज़ाइन की हो लेकिन ये सब चलती हैं।

अहमद बताते कार्स खरीदना और बनाना उनका शोख़ हे इन तीन हज़ार कार्स में एक भी कार luxury नहीं है

यनिके न फ़रारी न ही मेरसेदेज़। हमद luxury में यक़ीन नहीं करते हे उनका मानना हे

गाड़ी सिर्फ इसलिए होती हे की इंसान एक जगह से दूसरी जगह जा सके।

शेख़ अहमद के पास ना सिर्फ 3000 कार्स बल्के एक हवाईजहाज़ भी है।

Previous articleJoe Biden को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिए अभी केवल एक सप्ताह ही हुआ है
Next articleहनी सिंह ने अपना नया सांग किया रिलीज़ 6 घंटे मे इतनी बार देखा गया