कलेक्टर पहुंचे बच्चों

शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों से भी अधिक होनहार बनाने की कलेक्टर तरूण पिथोड़े की पहल की विधिवत शुरूआत हो गई है।

सोमवार को श्री पिथोड़े ने नवीन हायर सेकेण्ड्री स्कूल ओल्ड कैम्पियन पहुंचकर कक्षा 10 के विद्यार्थियों को लगभग एक घंटे पढ़ाया और अच्छे प्रतियोगी बनने के टिप्स भी दिए। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में भी बात की और उन्हें पढ़ाई करने के तरीके बताए।

उन्होंने पढ़ाई की ईमानदारी पर जोर देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि ईमानदारी से की गई पढ़ाई का परिणाम अनुकूल ही मिलता है ।

उल्लेखनीय है कि अभी नगर में 17 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर बच्चों को पढ़ाएंगे और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के योग्य बनाएंगे। श्री पिथोड़े ने स्कूल के शैक्षणिक वातावरण के अलावा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया । उन्होंने शिक्षकों से बात भी की और स्कूल की व्यवस्थाओं तथा विद्यार्थियों की अपेक्षाओं के अनुरूप सुधार करने की समझाईश भी दी।

Previous articleज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
Next articleश्रीलंका के कोच बने रहना चाहते हैं हथुरूसिंघा