शेयर मार्केट
आज आई शेयर मार्केट में तेज़ी

सेंसेक्स 276 अंक की बढ़त के साथ 35,179 और निफ्टी 91 अंक चढ़कर 10,685 के स्तर पर बंद हुआ

पिछले एक दो दिन से शेयर बाजार में कमी सी लग रहीं थी। दोनों दिन में शेयर बाजार में तेज़ी नहीं दिखी लेकिन आज सुबह से बाजार में थोड़ी तेज़ी देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 276 अंक बढ़ कर 35,179 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी भी 91 अंक चढ़कर 10,685 पर रहा। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। बीएसई पर 1,666 शेयरों में तेजी रही। इससे पहले, बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 29 अंक की बढ़त के साथ 34,932 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 10 अंक चढ़कर 10,603 के स्तर पर ओपन हुआ।Sensex Today

इन शेयरों में आई बढ़त और गिरावट

कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएऩजीसी, टीसीएस, मारुति सुजुकी, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई, भारती एय़रटेल 0.26 से 2.39 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एनटीपीसी 1.26 से 0.06 फीसदी तक गिरे।

Previous articleजेब में फटा मोबाइल, मची अफरा तफरी
Next articleजल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे पीएम मोदी