पीएनबी में करीब 11,400 करोड़ रुपए के फर्जी लेन-देन के खुलासे के बाद साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बांडों की साख को निगरानी श्रेणी में डाल दिया है। क्रिसिल ने साख में बदलाव की सूचना पीएनबी को दी है। एजेंसी ने कहा है कि पीएनबी के बांडों की साख में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल उन्हें निगरानी श्रेणी में डाल दिया गया है। साख पर अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि इस मामले में आगे किस प्रकार की स्थिति बनती है। क्रिसिल ने बताया कि उसने बैंक प्रबंधन से संपर्क कर इस फर्जीवाड़े से उत्पन्न देनदारी, इनके लिए किए जाने वाले वित्तीय प्रावधान, पूंजीकरण अनुपात पर संभावित असर, उसे मिलने वाली अतिरिक्त पूंजी आदि के बारे में जानकारी ली है।
Previous articleपरिवार के साथ कनाडा के पीएम ने किया ताजमहल का दीदार
Next articleबेतुका था भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टीम सिलेक्शन- गांगुली