Market Speaks – तेल कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन भी दामों में बढ़ोतरी की जिसके बाद पेट्रोल और डीज़ल के दामों में इज़ाफ़ा हुआ। सोमवार को मेट्रो शहरों में पेट्रोल के रेट 23 से 24 पैसे तक बढ़ाए गए हैं।

डीजल में 21 से 23 पैसे तक बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 76.36 और मुंबई में 83.75 रुपए लीटर हो गया है। बता दे की पिछले पांच दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81 पैसे और डीजल 69 पैसे महंगा हुआ है। इस से पहले 36 दिनों तक पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बदलवा नहीं किया गया था। लेकिन अब लगातार पांच दिनों से इन दामों में बढ़ोतरी की जा रहीं हैं।

इन शहरों में पेट्रोल के दाम

दिल्ली – 76.36
कोलकाता – 79.03
मुंबई – 83.75
चेन्नई – 79.25

इन शहरों में डीज़ल के दाम

दिल्ली – 68.07
कोलकाता – 70.62
मुंबई – 72.23
चेन्नई – 71.85

 

Previous articleमरीज़ो की बड़ी दिक्कतें, सरकारी मेडिकल कॉलेज का स्टाफ हड़ताल पर
Next articleअगर आप भी हैं थायराइड के शिकार, तो लेना न भूले ये घरेलु चीज़े