पब्जी मोबाइल 1.3 अपडेट
पब्जी मोबाइल 1.3 अपडेट- कब आएगा भारत मे ?

पबजी मोबाइल1.3 अपडेट गेम 9 मार्च को हो गया है लांच,

जिंसमे पहले से कई ज्यादा होंगे नए गेम, नए फीचर। पब्जी मोबाइल उसकी एनिवर्सरी की तैयारी हो चुकी है।

पबजी को  2018 में Android और IOS प्लेटफार्म के लिए पेश किया था,

और अब पबजी के फैन्स को उसका 1.3 अपडेट मिलेगा जो कई चुनातियों से भरा होगा।

जिंसमे कई तरह गेम मोड़ के साथ नए तरह के हथियार भी शामिल रहेंगे।

लेकिन भारत मे पिछले साल ही पब्जी को बैन कर दिया था।

पब्जी मोबाइल 1.3

पबजीमोबाइल कब आएगा भारत

पबजी मोबाइल को सितंबरब2020 में बैन लगा दिया था।

क्योंकि कुछ सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया।

जिस वजह से इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर ना ही किसी भी  App  में शामिल होगा।

पब्जी1.3 अपडेटेड के फैन्स के लिए मजेदार बात यह है कि 9 मार्च से 14 मार्च के बीच डाउनलोड और

इंस्टॉल करने वालों को Cute Kitten के नाम  की  स्किन भी फ्री मिलेगी।

जिस वजह से भारत के पब्जी लवर्स बेसब्री से कर रहे है इंतज़ार । हालांकि यह बताया जा रहा है

कि पबजी को इंडिया में फिर से लाने की बात की जा रही है

वो भी पूरे सुरक्षा के साथ जिंसमे यूजर के डेटा को पूरी सेक्युरिटी के साथ इंतज़ाम किया जाएगा

फिलहाल इस गेम की भारत में वापसी को लेकर Krafton और भारत सरकार से बातचीत चल रही है 

अब जल्द ही भारत सरकार पब्जी मोबाइल को जल्द ही लाया जाएगा।

कौनसे होंगे गेम शामिल पब्जी मोबाइल1.3 अपडेट में।

Hundred Rhythm Mode –  पबजी मोबाइल गेमर्स को नए अपडेट के साथ  Hundred Rhythm Mode मिलेगा,

जो कि नए अपडेट में 3 स्पेशल Music Armband स्किल का ऑप्शन मिलता है,

जिंसमे यूजर अपने स्किल्स के मुताबिक अपना स्किल्स पहले से ही चुनेंगे।

जिस कारण प्लयेर को अपनी स्किल्स के द्वारा अपने गेम को इम्प्रूव करने का मौका भी मिलेगा।

इसके साथ ही गेम प्लेयर्स को नया अनुभव भी महसूस होगा।

नया हथियार- पबजी में जो नया हथियार शामिल होगा उसका नाम है MOSIN-NAGANT SNIPER RIFLE

जिंसमे प्लयेर की रायफल काफी फ़ास्ट होगी।

साथ ही इसमें Mosin-Nagant में 7.62mm बोल्ट एक्शन स्नाइपर राइफल शामिल है 

जो कि Kar98K के बराबर ही दमदार होगी।

चाहे प्लयेर कितमे भी दूर हो अपने दुश्मन को निशाना बखूभी से निशाना लगा सकते है।

Game Players – जिंसमे नए अपडेट के साथ ही प्लयेर जेम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक का भी अनुभव ले सकते है।

जो भी स्किल्स चुने है वह Spawn Island में दिखाई देगी।

प्लेयर्स को  Recon Armband, या Camouflage Armband स्किल्स को मैच शुरू होने से पहले चुनना होगा।

इसके जो भी power armor mode को सप्ताह के आखिर  दिन के हिसाब से मिलेगा

जैसे कि शुक्रवार ,  शनिवार और  रविवार में उपलब्ध होगा।

Motor Glider– यह पबजी का नया मोटर व्हीकल होगा ।

इस नए अपडेट में  गेम के द्वारा प्लेयर्स को motor glider मिलेगा

जो कि नए अनुभव से अवगत कराएगा। जिंसमे Erangel और Miramar भी  मिलेंगे।

जिंसमे कि जो प्लयेर होगा वह Motor Glider में दो लोगों  बैठा सकेगा ,

जिसमें फ्रंट में ड्राइविंग सीट और बैक में पैसेंजर सीट रहेगी।

इस नए पबजी 1.3 अपडेट में होंगे कई गेम जिंसमे मिलेगा आपको नया अनुभव और

साथ ही मेजदार म्यूजिक भी डाला गया है और साथ ही नए सिक्युरिटी भी मिलेगी।bg

Previous articleलायंस क्लब भोपाल द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को सम्मानित किया गया
Next articleबॉलीवुड बॉयकॉट का ट्रेन्ड आखिरकार कब होगा खत्म ?