राजधानी में सीलिंग के मसले पर सरकार और एजेंसियों की नाकामी से परेशान व्यापारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहत देने की अपील कर रहे हैं। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री (सीटीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि अब केवल केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी ही दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग से राहत दिला सकते हैं। सीटीआई ने दिल्ली के तमाम व्यापारियों और ट्रेड एसोसिएशन्स से अपील की है कि वो सभी अपनी अपनी संस्थाओं की तरफ से एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजें।
बृजेश गोयल ने कहा कि सीलिंग के मुद्दे पर 5 लाख पत्र प्रधानमंत्री को भेजने का टारगेट तय किया है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अपील की है कि वह जल्द से जल्द सीलिंग के मामले में हस्तक्षेप करते हुए व्यापारियों को राहत दिलाएं। सीटीआई की मांग है कि जॉइंट कमेटी के जरिए दिल्ली के विकास एवं मास्टर प्लान का एक विस्तृत रोडमैप तैयार हो और दिल्ली की व्यवस्था को सुधारने पर विचार करें। केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे की पैरवी करते हुए व्यापारियों का पक्ष भी मजबूती से रखें।
Previous articleअमित शाह और राहुल गांधी के विमानों की अचानक ली गई तलाशी
Next articleधोनी के बाद सेना की वर्दी में दिखे सहवाग और द्रविड़ फैंस ने की जमकर तारीफ