फर्जी निकली पाक मीडिया रिपोर्ट, रुस ने
ईईएफ बैठक में इमरान को आमंत्रित नहीं किया

ईईएफ बैठक में इमरान को आमंत्रित नहीं किया

मॉस्को – पाकिस्तान को मंगलवार को उस समय भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब रूस ने पाक मीडिया के दावे को खारिज कर दिया कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम ईईएफ( EEF) के लिए आमंत्रित किया गया है।

सितंबर में होने वाली ईईएफ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि हैं और पाक मीडिया जोर-शोर से बता रहा था कि इसके लिए इमरान खान को भी आमंत्रित किया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। रूस के खंडन के बाद पाकिस्तान सरकार को भी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।


रूस के विदेश मंत्रालय ने पाक मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम (ईईएफ) के लिए इमरान खान को न्योता नहीं दिया गया है। रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में 4 से 6 सितंबर तक होने वाले ईईएफ मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।


रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा हमें उम्मीद है कि मंगोलिया के राष्ट्रपति एच. बट्टुलगा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और जापान के पीएम शिंजो आबे व्लादिवोस्तोक आएंगे।

Previous articleमायावती, हूडा पर कसा शिकंजा, सीबीआई ने मारे 30 जगह छापे
Next articleप्रियंका -भाजपा के झूठे दावों का मीटर चालू अस्पतालों की बत्ती गुल