मुम्बई

बढ़ता हुआ व्यापार घाटा सरकार की परेशानी बनता जा रहा है। इसमें भी सोने का आयात सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। साल दर साल दिसंबर में स्वर्ण आयात 71.5 फीसदी बढ़ा है। इसका असर व्यापार घाटे में भी दिख रहा है। दिसंबर में व्यापार घाटा 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। हैं। दिसंबर में व्यापार घाटा 1488 करोड़ डॉलर रहा है। महंगे कच्चे तेल (क्रूड) ने भी इसमें परेशानियां बढ़ाई हैं। दिसंबर में तेल आयात 34.9 फीसदी के उछाल के साथ 1035 करोड़ डॉलर रहा है जबकि नॉन ऑयल इंपोर्ट 17.2 फीसदी बढ़कर 3156 करोड़ डॉलर रहा है। निर्यात की बात करें तो इसमें 12.36 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 2703 करो़ड़ डॉलर पर रहा है हालांकि आयात भी 21.12 फीसदी बढ़कर 4190 करोड़ डॉलर पर रहा है। वहीं दिसंबर में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स इंपोर्ट में 19.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Previous articleरुपये में गिरावट अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई
Next articleफेसबुक कर रही पोस्टों के संबंध में बदलाव – खबरों में होगी कमी, पोस्टों को मिलेगी वरीयता