बर्ड फ़्लू
बर्ड फ़्लू से बचाव के लिए बंद होगी माँस की दुकानेसे बचाव के लिए बंद होगी माँस की दुकाने, म॰प्र॰ सरकार ने जारी किया आदेश

latest breaking news in hindi -जिस तरह से बर्ड फ़्लू (Bird Flu) के फैलने से पक्षियों की मौत

की ख़बर आ रही है उसको ध्यान में रख कर प्रदेश

की शिवराज सरकार को उचित क़दम उठाने पे मजबूर होना पड़ रहा है प्रदेश में सभी माँस की दुकाने बंद

करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल द्वारा जारी आदेश में पूर्णतः माँस बिक्री दुकानो के खुलने में प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पशुपालन मंत्री ने इस विषय विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश में बर्ड फ़्लू के ख़तरे को देखते

हुए सभी तरीक़े की माँस की दुकानो पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा जिस से ख़तरे को कम किया जा सके।

Also Read कोरोना के बाद अब बर्ड फ़्लू ने किया देश में प्रहार, जाने कितने राज्य हो रहे है प्रभावित

अभी जिस तरह से इस फ़्लू का फैलाव हो रहा है हम आपसे अनुरोध करते है आप थोड़े दिनो तक पक्षियों के माँस

से प्राप्त भोजन से ख़ुद को दूर रखे एक बार स्थिति सामान्य होने का इंतेजार करे।

अधिक जानकारी के आपको बताना चाहते है की यह वायरस सबसे पहले 1996 में चीन में डिटेक्ट किया गया था।

H5N1 वायरस मानव शरीर में 1997 मिला यह पोल्ट्री फ़ार्म से मानव शरीर में प्रवेश किया।

इसके बाद यह 50 से ज़्यादा देशों में फैला।

Previous articleमशहूर फ़ैशन डिज़ाइनर स्वप्निल शिंदे ने कराया लिंग परिवर्तन, नया नाम है सायशा
Next articleबालों को झड़ने और पतले होने से रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़े जो रखेगा आपके बालों को स्वस्थ और मज़बूत