होट ऐर बलून
भारत की पहली होट ऐर बलून सफ़ारी किस राज्य में

भारत में पहली बार होट ऐर बलून सफ़ारी बान्धवगढ़ टाईगर रिजर्व में शुरू होने जा रही है

जिसको जयपुर की स्काय वाल्ट्ज़ कम्पनी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
स्काय वाल्ट्ज़ कम्पनी को इस प्रोजेक्ट के लिए सिविल एविएशन से औथोरिटी प्राप्त है।

मध्यप्रदेश, भारत का टाइगर राज्य कहलाता है 2019 टाइगर जनगरणा में सबसे ज़्यादा

Also Read नए साल में रणलिया दीपवीर ने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय उद्यान में की सफ़ारी

टाइगर मध्यप्रदेश में ही मिले इस बार कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुए मध्यप्रदेश सबसे आगे निकल गया।

भारत के 20% टायगर मध्यप्रदेश में ही है।

होट ऐर बलून सफ़ारी बफ़र ज़ोन में ही शुरू की जाएगी ना की कोर ज़ोन में जिस से कोर ज़ोन में रहने वाले जंगली जानवरो को बाधा उत्पन्न नहीं होगी

Previous articleएक और नया तोहफ़ा:- रिलायंस-जिओ ने किये सारे कॉल्स फ़्री
Next articleसौरभ गांगुली को माइनर हार्ट अटैक जानिए पूरी ख़बर