जानिए अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों
जानिए अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों कितने लोग हुए

भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,35 ,110 हो गई है। वहीं इस

जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13,867 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के

मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है।

यह एक अच्छी खबर है कि अब तक इस कोरोना संक्रमण से 2,44,791 मरीज़ ठीक भी हुए हैं।

सोमवार को दिल्ली में 2909 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दिल्ली ने तमिलनाडु को पीछे

छोड़ दिया है। आज मिले संक्रमितों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62655 हो

गई है, हालांकि 3589 लोग ठीक भी हुए हैं, और आज 58 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी

है। इस प्रकार दिल्ली में मौतों का आंकड़ा 2,233 हो गई है। इस प्रकार देर रात 10.30 बजे तक

कोरोना संक्रमित 8217 हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का आंकडा इसमें शामिल

नहीं है।

तमिलनाडु में सोमवार को 2,710 मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 62,087 हो गई। 37

नई मौतों के साथ यहां पर मरने वालों की संख्या 794 हो गई है। जबकि 32,112 ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 563 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों

की संख्या बढ़कर 27,880 हो गई। इनमें से 1685 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19,917 ठीक

हो चुके हैं। राजस्थान में आज 67 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं यहां संक्रमितों की संख्या 14997

हो गई है यहां 349 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 11652 लोग ठीक भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में आज 413 नए संक्रमित मिले हैं संक्रमितों का आंकडा 14358 तक पहुंच चुका

हैं, यह आज 14 लोगों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 569 हो गया है। मध्यप्रदेश में आज 175

नए संक्रमित मिलने पर आंकड़ा 12078 तक पहुंच गया है जबकि यहां इस संक्रमण से 9215 लोग

ठीक हुए हैं यहां 521 लोगों की मौत हो चुकी है। आज हरियाणा में 74, कर्नाटक में 249,

आंध्रप्रदेश में 443, बिहार में 143, जम्मू कश्मीर में 132, उड़ीसा में 143, पंजाब में 161, केरल में

138, उत्तराखण्ड में 58, मणिपुर में 57, गोवा में 46, लद्दाख में 10 हिमाचल प्रदेश में 54,

चंडीगढ़ में 5, पांडुचेरी में 17, नागालैण्ड में 69, मिजोरम में 1, दादर हवेली में 3 ।

Previous articleTop 10 Bollywood handsome and talented actors in 2020
Next articleमहाराष्ट्र सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के करार पर रोक लगाई