जर्मनी में भीड़ पर कार चढ़ाए जाने की घटना में नया मोड़ सामने आया है। जर्मनी सरकार ने कहा है कि हादसे के पीछे किसी भी तरह की आतंकी साजिश नहीं है। भीड़ पर कार चढ़ाने वाला सिरफिरा जर्मनी का ही नागरिक है और उसके किसी आतंकी संगठन से लिंक नहीं है। बता दें कि पश्चिमी जर्मनी के शहर म्युनस्टर में शनिवार को एक कार फुटपाथ पर खड़ी भीड़ के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में चार की मौत हो गई और करीब 30 लोग गंभीर रुप से घायल हुए। वहीं, सिरफिरे ने खुद घटना को अंजाम देने के बाद खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, कार ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को सीधी टक्कर मारी और फिर संदिग्ध ड्राइवर ने खुद को गोली मार ली। करीब तीन लाख निवासियों के खूबसूरत मध्ययुगीन शहर म्युनस्टर के मध्य में स्थित घटनास्थल पर जर्मन टेलीविजन के प्रसारण में सैकड़ों पुलिसकर्मी और फायरफाइटरों की भीड़ दिखाई दे रही थी।
शहर में हथियारबंद पुलिस को उतार दिया गया, जबकि अधिकारी स्थानीय निवासियों से जांचकर्ताओं का काम आसान बनाने के लिए शहर के मध्य क्षेत्र की तरफ नहीं आने की अपील कर रहे थे। भले ही यह आतंकी हमला न हो, लेकिन यूरोप लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है। 19 दिसंबर-2016 को बर्लिन में ट्यूनिशियाई नागरिक अमरी ने भीड़ पर ट्रक चढ़ाकर 12 को मार दिया था और 48 घायल हुए थे। अमरी चार दिन बाद पुलिस की गोली से मारा गया था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी। अगस्त, 2017 में बार्सिलोना में आईएस के हमले में 14 लोग मारे गए थे और 100 घायल हुए थे। 14 जुलाई, 2016 को राष्ट्रीय अवकाश पर फ्रांस में पर्यटकों का शहर कहे जाने वाली नीस सिटी में भीड़ पर एक उन्मादी के ट्रक चढ़ा देने से 86 की मौत हो गई थी।
Previous articleट्रंप टावर में आग लगने से एक की मौत और छह घायल
Next articleपिता के दोस्त ने किया नौ साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, मासूम का इलाज जारी