भोपाल में डेंगू
भोपाल में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम जारी

भोपाल में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने का काम जारी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेंगू लार्वा, मलेरिया की जांच और रैपिड टेस्ट,

ब्लड स्लाइड का कलेक्शन करने तथा कोरोना से बचाव की जानकारी देने कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों,

अति संवेदनशील क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया, रैपिड टेस्ट,

ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है।

मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दल नियुक्त कर अभियान चलाया जा रहा है।

भोपाल जिले में कल 927 लोगों की रेपिड टेस्ट से मलेरिया की जाँच की गई।

जिनमें भोपाल शहर में 721 और बैरसिया में 141 से अधिक लोगों की मलेरिया जांच के लिए नमूने लिए गए।

उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 33 टीमों का दल नियुक्त किया गया है

जिनके द्वारा 1303 घरों का सर्वे कर किया गया और 40 घरों में लार्वा पाया गया। अलग अलग

जगहों पर 10 हजार से अधिक बर्तनों में लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें केवल 41 बर्तनों में लार्वा पाया गया।

डेंगू के लार्वा को टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया।

Read this also: Bhopal News-मॉस्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Previous articleइंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत, 560 नए मामले, एक्टिव केस 4600 पार
Next articleशिवराज 5 दिसंबर को नगरीय निकायों को स्वच्छता सेवा सम्मान-2020 से करेंगे सम्मानित